LIC Jeevan Labh Scheme: जो लोग खुद का या फिर परिवार में किसी का भी बीमा करवाना चाहते हैं। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि किस कंपनी से बीमा करवाकर सबसे ज्यादा लाभ मिलता हैं। तो देखिए आपको यहां बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जहां पर बीमा (Insurence) करवाने पर ज्यादा से ज्यादा रकम मिल सकें। तो ऐसी स्कीम सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के द्वारा चलाई जा रही है।
इस स्कीम में निवेश (Investment) करने पर आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं। खास बात यह है कि इसमें आपको बीमा के साथ निवेश करने का मौका भी दिया जाता है। मतलब की आपको मैच्योरिटी पर बीमा राशि तो मिलती है, लेकिन रिटर्न राशि के साथ बोनस भी मिल सकता है। अगर आप एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) में हर रोज 243 रुपए की बचत करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपए तक का फंड मिलता है।
एलआईसी जीवन लाभ योजना क्या है?
अगर आपको इस पॉलिसी के बारे में जानकारी नहीं है, तो देखिए एलआईसी जीवन लाभ प्लान (LIC Jeevan Labh Plan) यह एक लिमिटेड प्रीमियम पर और नॉन लिंक्ड प्लान हैं। अगर इसमें आप निवेश करना चालू कर देते हैं, तो आपको यहां पर सेविंग्स के साथ सुरक्षा का लाभ मिलता हैं। उदाहरण के लिए अगर कोई पॉलिसी होल्डर लगातार हर साल निवेश करता हैं।
और अचानक किसी कारण उनकी मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में कंपनी बीमाधारक के द्वारा अब तक जमा किए गए जितने भी पैसे हैं, वह नॉमिनी को वापस कर दिए जाते हैं। अगर वही पॉलिसी होल्डर (Policyholder) पॉलिसी मैच्योर होने तक जिंदा रहता हैं, तो ऐसे में परिवार को कंपनी की तरफ से लंप सम की रकम प्रदान की जाती हैं।
क्या है स्कीम के फायदे?
एलआईसी जीवन लाभ की पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) लेने पर आपको सबसे बड़ा लाभ डेथ बेनिफिट का मिलता है। जैसे की पॉलिसी के दौरान यदि बीमा धारक की डेथ यानी मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को वार्षिक प्रीमियम का लगभग 10 गुना राशि वापस की जाती हैं।
ध्यान दीजिए इतना फायदा प्राप्त करने के लिए आपको पॉलिसी (Policy) में समय-समय पर प्रीमियम भरना होता हैं। इसके पश्चात बीमा धारक पॉलिसी अवधि के दौरान जिंदा रहता हैं, तो उनको बेसिक सम एश्योर्ड के बराबर बोनस का लाभ दिया जाता है। बल्कि परिपक्वता के टाइम पर लंप सम का लाभ प्रदान किया जाता हैं।
54 लाख फायदा कैसे प्राप्त करें?
सबसे पहले देखिए अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में 25 साल की अवधी वाली पॉलिसी 20 लाख रुपए के सम एश्योर्ड के साथ लेता हैं, तो उन्हें हर साल लगभग 88 हजार 910 रुपए का प्रीमियम भरना होगा।
यानी इस हिसाब से देखा जाए तो आपको रोज 243 रुपए की बचत करनी होगी। यह प्रीमियम (Primium) आपको लगातार 16 सालों तक भरा होता है और 50 साल की उम्र पूरी होने पर आपको 54 लाख रुपए का फंड मिलता हैं।





