राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न जिलों में निवास कर रही है श्रमिक महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम एमपी प्रसूति सहायता योजना है। इस योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाओं के लिए प्रसूति के समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान बनाया गया है।
एमपी प्रसूति सहायता योजना जो कि पिछले वर्षों से अपना कार्य निरंतर रूप से करती आ रही है जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल पाती है और इस वित्तीय राशि से मा अपने इस का समय में सभी खर्चों की पूर्ति कर पाती हैं।
मध्य प्रदेश की ऐसी महिलाएं जो इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है उन सभी के लिए गर्भावस्था के दौरान अपने आंगनवाड़ी कार्यालय एवं पंजीकरण करना आवश्यक होता है जिसके बाद ही उनके लिए डिलीवरी के समय पर यह वित्तीय राशि स्वीकृत हो पाती है।
MP Prasuti Sahayata Yojana 2025
मध्य प्रदेश राज्य की एमपी प्रस्तुति सहायता योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें राज्य की सभी श्रमिक महिलाओं के लिए बिना किसी श्रेणियां भेदभाव के लाभ दिया जाता है। बताते चलें कि प्रस्तुति सहायता के रूप में यह वित्तीय राशि डायरेक्ट महिलाओ तक खातों में पहुंचाई जाती है।
एमपी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत यह वित्तीय सहायता राशि क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता की कार्य प्रक्रिया के दौरान आंगनवाड़ी कार्यालय की मंजूरी के आधार पर ही प्रदान की जाती है। इसके अलावा महिलाएं स्वयं भी आंगनवाड़ी में जाकर सुपरवाइजर से प्रसूति सहायता योजना का पंजीकरण कंप्लीट करवा सकती है ।
जो महिलाएं एमपी प्रस्तुति सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाली हैं उन सभी के लिए आज हम हम इस आर्टिकल के माध्यम से योजना के बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं साथ में ही इस योजना की पंजीकरण संबंधी जानकारी भी देंगे ताकि उनके लिए कुछ सहायता मिल सके।
एमपी प्रसूति सहायता योजना के लिए पात्रता
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा एमपी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं :-
- यह योजना केवल मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं के लिए लाभ प्रदान करती है।
- ऐसी महिला जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वे योजना में आवेदन कर सकती हैं।
- महिला श्रमिक या फिर पिछड़े क्षेत्रों में निवास करती है इसके अलावा परिवार में आय का कोई साधन न हो।
- सरकारी नियम के तौर पर पहले बच्चे पर ही एमपी प्रस्तुति चाहते योजना लाभ प्रदान करती है।
- महिलाओं के लिए अपनी डिलीवरी सरकारी अस्पताल में करवानी जरूरी है।
एमपी प्रस्तुति सहायता योजना में कितना मिलेगा पैसा
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा एमपी प्रसूति सहायता योजना के संचालन के साथ ऐसा नियम बनाया गया है कि जो महिलाएं एमपी प्रस्तुति सहायता योजना में आवेदन करती है उन सभी के लिए गर्भ प्रसूति के दौरान ₹16000 की राशि प्रदान करवाई जाएगी। बताते चलें कि ₹16000 का यह फंड महिलाओं के लिए दो किस्तों के माध्यम से दिया जाता है।
एमपी प्रस्तुति सहायता योजना की पहली किस्त महिलाओं के लिए 4000 रुपए की प्रदान करवाई जाती है। इसके अलावा अगली किसने महिलाओं के लिए कुल ₹12000 दिए जाते हैं। महिलाओं के लिए यह राशि खाते में हस्तांतरित होने के साथ कुछ विशेष स्थान पर इसके चेक भी प्रदान किए जाते हैं।
एमपी प्रस्तुति सहायता योजना के फायदे
मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एमपी प्रसूति सहायता योजना के फायदे निम्न में प्रकार से हैं।-
- महिलाओं के लिए गर्व प्रसूति के दौरान वित्तीय सहायता मिल पाती है।
- उनके लिए प्रस्तुति के समय होने वाले सभी प्रकार के खर्चों को उठाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
- यह राशि मां एवं उसके बच्चे के लिए शुरुआती खाद्यान्न एवं अन्य प्रकार के कार्यों में मदद देती है।
- यह योजना उनके लिए वित्तीय राशि प्रदान करके मानसिक रूप से भी सशक्त बनाती है।
- श्रमिक महिलाओं के लिए आश्वासन प्रदान करने के लिए योजना काफी कारगर साबित हुई है।
एमपी प्रसूति सहायता योजना का उद्देश्य
एमपी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए गर्व प्रसव के दौरान वित्तीय राशि प्रदान किए जाने का उद्देश्य केवल यही है कि महिलाएं अपने बच्चों को पूर्ण रूप सभी प्रकार की सुरक्षा दे पाए और साथ में महिलाएं अपने इस विषय समय के खर्च में राहत प्राप्त कर सके। मध्य प्रदेश राज्य की यह विशेष योजना महिलाओं के हित के लिए काफी कल्याणकारी तथा सराहनीय हुई है।
एमपी प्रसूति सहायता योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
एमपी प्रसूति सहायता योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है :-
- एमपी प्रस्तुति सहायता योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचे।
- यहां से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से प्रसूति योजना के बारे में पूरी डिटेल प्राप्त कर लेनी होगी।
- योजना की जानकारी हो जाने के बाद पहला, दूसरा एवं तीसरा फार्म प्राप्त करें।
- सभी फॉर्म भर जाने के बाद महिला के लिए आवश्यक दस्तावेजो की फोटोकॉपी में इसके साथ जोड़नी होगी।
- अब फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर दें तथा रसीद प्राप्त कर ले।
- इस प्रकार से एमपी प्रसूति सहायता योजना में आवेदन का कार्य पूरा हो जाएगा।





