SBI Green Rupee TD Scheme: आप लोगों को बता दे की भारतीय स्टेट बैंक ने खास करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ एक नई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। जिसका नाम एसबीआई ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम है। एसबीआई की ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक बता दे तो इस स्कीम का उद्देश्य यह है।
कि पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं हेतु पैसे इकट्ठा करना और उसमें पैसे निवेश करना। अगर आपको भी इस स्कीम का एक हिस्सा बनना है और निवेश करके शानदार ब्याज का फायदा प्राप्त करना है, तो आप सीधे ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम (Green Rupee Term Deposit) का अकाउंट खोलकर अपने हिसाब से एकमुश्त राशि जमा कर सकते हैं।
कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित की जा रही ग्रीन रूपी टीडी स्कीम (Green Rupee TD Scheme) जो हैं। इसमें आप महज 1 हजार रुपए निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
अगर इसी के साथ यदि किसी व्यक्ति की ज्यादा से ज्यादा इस स्कीम में निवेश (Invest) करने की इच्छा है, तो आप कर सकते हैं। क्योंकि, स्कीम द्वारा आपको मैक्सिमम कितनी भी निवेश करने की सुविधा मिलती है।
क्या समय से पहले निकासी कर सकते हैं?
एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम (SBI Special FD Scheme) में आपको 1111, 1777 और 2222 दिनों के लिए पैसे जमा करने की अनुमति मिलती है। अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में पैसे निवेश करते हैं और भविष्य में किसी काम से पैसों की जरूरत पड़ जाती हैं, तो ऐसे में वह समय से पहले पैसे निकासी कर सकते हैं।
इसकी जानकारी खुद एसबीआई द्वारा दी गई है। अगर आप डायरेक्ट पैसे निकालना नहीं चाहते हैं, तो आपको यहां पर लोन की सुविधा (Loan Service) भी मिलती है। इसके अलावा जमा राशि पर जितनी भी ब्याज से आपकी कमाई होगी उस पर टीडीएस काटा जा सकता हैं।
कितना मिलेगा जमा राशि पर इंटरेस्ट?
यहां पर अलग-अलग अवधि के अनुसार ब्याज (Interest) प्रदान किया जाता है। जैसे कि अगर कोई निवेशक 1111 दिनों के लिए अपने पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं, तो उनको 6.65 फ़ीसदी सालाना ब्याज मिलेगा अगर वहीं वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश करते हैं, तो उनको 7.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
अगर वहीं अधिकतम 2222 दिनों के लिए निवेश (Investment) करते हैं, तो सामान्य नागरिकों को 6.40 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि, यहां पर सीनियर सिटीजंस को 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलता है। वहीं 1777 दिनों के लिए निवेश पर आपको 6.65 तो वरिष्ठ नागरिकों को 7.15 ब्याज मिलता है।
कितने रुपए निवेश करके मिलेगा 90,293 रुपए फिक्स ब्याज
सबसे पहले आपको 1111 दिनों के लिए 4 लाख रुपए की राशि निवेश करनी है। फिर आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) रकम पर 6.65 प्रतिशत ब्याज दर से 90 हजार 293 रुपए मिलते है। जबकि, परिपक्वता पर पूरी रकम 4 लाख 90 हजार 293 रुपए आपको मिलती है।





