अगर आपके घर में हाल ही में कोई प्यारी सी बेटी आई है, तो सबसे पहले तो ढेर सारी बधाई साथ ही एक बढ़िया बात भी बतानी है। हमारी सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)।
इसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉन्च किया था। हम सब चाहते हैं कि हमारी बेटी अच्छी पढ़ाई करे, आगे बढ़े और शादी में भी कोई परेशानी न आए। लेकिन इन सब के लिए पैसों की जरूरत होती है, जो अक्सर बोझ बन जाता है। इसी बोझ को कम करने के लिए ये योजना है। इसमें बेटी के 10 साल की उम्र से पहले उसके नाम एक खाता खुलवाया जाता है।
ये खाता आप सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। इसमें आप हर साल 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। सरकार इस पैसे पर अच्छा चक्रवृद्धि ब्याज भी देती है, जिससे जमा रकम धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। जब बेटी बड़ी होती है, तो ये पैसा उसकी पढ़ाई या शादी में काम आता है। अगर आपके घर भी कोई छोटी गुड़िया आई है, तो इस योजना का जरूर फायदा उठाएं।
Sukanya Samriddhi Yojana
अगर आपके घर में अभी हाल ही में कोई प्यारी सी बेटी आई है, तो सबसे पहले तो ढेर सारी बधाई! साथ ही एक बढ़िया योजना के बारे में भी बताना चाहता हूँ। हमारी सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉन्च किया था। इस योजना में आप बेटी की उम्र 10 साल से पहले उसके नाम एक खाता खुलवा सकते हैं।
ये खाता आप सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं। इसमें आप हर साल कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। सरकार इस पैसे पर अच्छा चक्रवृद्धि ब्याज देती है, जिससे आपकी जमा राशि धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। जब बेटी बड़ी होती है, तब ये पैसा उसकी पढ़ाई या शादी के खर्च में काम आता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के उद्देश्य
इस स्कीम के तहत बेटी के नाम से एक सेविंग अकाउंट खुलवाया जाता है, जिसमें हर साल पैसे जमा किए जाते हैं :-
- इसमें आप सालाना कम से कम ₹250 और ज़्यादा से ज़्यादा ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं।
- इस पैसे पर सरकार अच्छा-खासा ब्याज देती है, जो बाकी सेविंग स्कीम्स से ज्यादा होता है।
- अकाउंट बेटी के 21 साल पूरे होने पर मैच्योर होता है और पूरा पैसा उसे मिल जाता है।
- इससे पढ़ाई या शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए पहले से तैयारी हो जाती है।
- पैसे बेटी के नाम से जमा होते हैं, जिससे उसमें आत्मनिर्भर बनने का भरोसा आता है।
- इस योजना में जमा राशि, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी का पूरा पैसा तीनों पर टैक्स नहीं लगता।
- ये अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में बड़ी ही आसानी से खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक पहल है, जो खास हमारी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए शुरू की गई है।
- इस योजना के तहत मां-बाप अपनी बेटी के नाम से एक बचत खाता खुलवा सकते हैं, ताकि आगे चलकर उसकी पढ़ाई और शादी में पैसों की टेंशन न रहे।
- ये खाता बेटी के 10 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही खुलवाना होता है।
- इसमें हर साल कम से कम ₹250 और ज्यादा से ज्यादा ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है।
- इसमें सिर्फ 15 साल तक ही पैसे जमा करने होते हैं, लेकिन खाता चलता रहता है और उस पर ब्याज भी मिलता रहता है जब तक वो मैच्योर नहीं हो जाता।
- जब बेटी 18 साल की हो जाती है, तब तक अगर उसे आगे की पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए हों, तो खाते में जमा कुल रकम का 50% तक निकाला जा सकता है।
- अगर खाता खुलवाने के बाद उसमें पैसे नहीं जमा किए गए, तो हर साल ₹50 की पेनल्टी भरनी पड़ती है।
- इस योजना में फिलहाल 7.6% की दर से ब्याज मिलता है, जो बाकी सेविंग ऑप्शन्स से काफी अच्छा है।
- इसमें इनकम टैक्स की भी छूट मिलती है, यानी जमा रकम, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों टैक्स-फ्री होते हैं (सेक्शन 80C के तहत)।
- एक परिवार सिर्फ दो बेटियों के नाम पर ही ये खाता खुलवा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
- इस योजना में शामिल होने के लिए बेटी और उसके मां-बाप दोनों भारत के निवासी होने चाहिए।
- एक परिवार में सिर्फ दो बेटियों के लिए ही ये खाता खुलवाया जा सकता है।
- बेटी के जन्म से लेकर जब तक उसकी उम्र 10 साल पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता है।
- हर बेटी के लिए केवल एक ही खाता खुल सकता है, दो से ज़्यादा नहीं।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना चाहते हो, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा। ये कागज आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा कर सकते हैं :-
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बेटी का आधार कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता-पिता का पैन कार्ड
- माता-पिता का कोई भी पहचान पत्र (जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
- जिस लड़की के नाम खाता खुलना है, उसकी पासपोर्ट साइज फोटो
- माता-पिता की भी एक-एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आपका या माता-पिता का चालू मोबाइल नंबर (जिस पर संपर्क किया जा सके)
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता कैसे खोलें?
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हो तो सबसे आसान तरीका है कि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक पहुंचो। वहाँ जाकर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरना होता है। अगर आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर फॉर्म भरना मुश्किल लगे तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो उसे प्रिंट कर लें और फिर उसे भरकर जरूरी कागजों के साथ लेकर पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करवा सकते हो।





